किन्नौर को मिली चौथी महिला उपायुक्त तोरुल एस रवीश किन्नौर:वर्ष 2016 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी तोरुल एस रवीश ने उपायुक्त किन्नौर के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने पत्रकारों से मुलाकात कर जिला किन्नौर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और किन्नौर की समस्याओं पर भी सामान्य चर्चा की. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा के क्षेत्र व महिला सशक्तिकरण को लेकर वह काम करेंगी.
इसके अलवा जिले में नोतोड़ एफआरए के तहत लोगों को मिलने वाली भूमि की प्रक्रिया पर वह काम करने के लिए संबंधित विभागों से बैठक कर जानकारियां हासिल करेंगी ताकि उन्हें नोतोड़ व एफआरए के नियमों की पूरी जानकारी हासिल हो सके. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में इसके अलावा भूस्खलन के मामले भी जगह-जगह देखने को मिलते रहे हैं, उन क्षेत्रों में भूसखलन को किस प्रकार रोका जाए उस विषय में भी वो अधिकारियों से जल्द बैठक कर उस पर चर्चा करेंगी.
जिला की समस्याओं को जल्द सुलझाने का दिया आश्वासन डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने एक महिला डीसी होने के नाते उन्होंने जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण व महिलाओं को रोजगार देने व हर गतिविधियों में शामिल करने पर जोर देने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि जिले में हर सरकारी कार्यक्रम, मेलों में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना जो आमजनमानस तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.
बता दें कि प्रोबेशन के दौरान तोरुल एस रवीश जिला सोलन में सहायक आयुक्त रही हैं और इसके बाद तोरुल एस रवीश उपमंडल दंडाधिकारी अंब जिला ऊना और अतिरिक्त उपायुक्त जिला बिलासपुर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. डीसी किन्नौर का कार्यभार संभालने से पहले वह विशेष सचिव हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभाल रही थी. तोरुल एस रवीश हरियाणा से संबंध रखती हैं और वह जिला किन्नौर की चौथी महिला उपायुक्त हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा सोलन और चंडीगढ़ में प्राप्त की है.
ये भी पढ़ें:बद्दी में यूफ्लेक्स पैकेजिंग कंपनी में इनकम टैक्स की दबिश, दस्तावेज खंगाल रही टीम