किन्नौर:वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में सफाई कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने मंगलवार को उनको सम्मानित किया. डीसी किन्नौर गोपालचंद ने सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी ड्रेस किट, सेनिटाइजर, गलब्ज व मास्क भेंट कर सम्मानित किया.
किन्नौर में कोरोना कर्मवीरों का सम्मान, डीसी ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
डीसी किन्नौर गोपालचंद ने सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी ड्रेस किट, सेनिटाइजर, गलब्ज व मास्क भेंट कर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है,
डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वह स्वयं कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके. इस अवसर पर महिला मंडल शुद्वारगं की ओर हैंड मेज मास्क भी सफाई कर्मियों को वितरित किए गए.
बता दें कि जिला किन्नौर में इन दिनों सबसे अधिक मेहनत मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारी कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा उठा रहे हैं. साथ ही बाजार के इर्द-गिर्द सफाई के साथ सेनिटाइजर का छिड़काव भी कर रहे हैं.