हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस ने शुरू किया फूड बैंक, कोविड मरीजों व प्रवासी मजदूरों को मिलेगा भोजन - किन्नौर युवा कांग्रेस

किन्नौर कांग्रेस द्वारा अब जिले में फूड बैंक का काम शुरू किया है. जिसके तहत कांग्रेस के सदस्य अब जब तक कोविड संक्रमण थम नहीं जाता तब तक कोविड मरीजों व प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाएंगे. बता दें कि इसमें युवा कांग्रेस के सदस्य भी सहयोग करेंगे.

Kinnaur Congress news, किन्नौर कांग्रेस न्यूज
फोटो.

By

Published : May 16, 2021, 8:51 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते जिला के कोविड केयर सेंटरों में भी अब कोविड मरीजों को खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस द्वारा अब जिले में फूड बैंक का काम शुरू किया है. जिसके तहत कांग्रेस के सदस्य अब जब तक कोविड संक्रमण थम नहीं जाता तब तक कोविड मरीजों व प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाएंगे. बता दें कि इसमें युवा कांग्रेस के सदस्य भी सहयोग करेंगे.

इस विपदा की घड़ी में कोई भूखा न रहे

किन्नौर युवा कांग्रेस के कल्पा ब्लॉक महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार अब जिला के कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा फूड बैंक की शुरुआत की गई है. जिसके तहत जिला के रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर में रखे गए मरीजों समेत होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को भोजन घर द्वार तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि कोविड मरीजों को खाने पीने की समस्या न हो. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भी भोजन दिया जा रहा है, ताकि इस विपदा की घड़ी में कोई भूखा न रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी अधिक

बता दें कि जिला किन्नौर में कोरोना मरीजों व प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में जिला में फूड बैंक के द्वारा कांग्रेस के सदस्य लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि इस संक्रमण के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की समस्या न हो. जिला में मौजूदा समय मे कोविड मरीजों को खाने पीने की समस्या पर प्रशासन के साथ अब कांग्रेस कमेटी ने भी अपना हाथ बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें-8 माह की गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण से मौत, नाहन मेडिकल काॅलेज में थी उपचाराधीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details