किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते जिला के कोविड केयर सेंटरों में भी अब कोविड मरीजों को खाने पीने की चीजों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस द्वारा अब जिले में फूड बैंक का काम शुरू किया है. जिसके तहत कांग्रेस के सदस्य अब जब तक कोविड संक्रमण थम नहीं जाता तब तक कोविड मरीजों व प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाएंगे. बता दें कि इसमें युवा कांग्रेस के सदस्य भी सहयोग करेंगे.
इस विपदा की घड़ी में कोई भूखा न रहे
किन्नौर युवा कांग्रेस के कल्पा ब्लॉक महासचिव दयाल नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार अब जिला के कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस कमेटी द्वारा फूड बैंक की शुरुआत की गई है. जिसके तहत जिला के रिकांगपिओ कोविड केयर सेंटर में रखे गए मरीजों समेत होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को भोजन घर द्वार तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि कोविड मरीजों को खाने पीने की समस्या न हो. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को भी भोजन दिया जा रहा है, ताकि इस विपदा की घड़ी में कोई भूखा न रहे.