किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज निचार खंड के टापरी उपतहसील में निचार खंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने एक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किन्नौर कांग्रेस ने टापरी में निकाली आक्रोश रैली, सरकार पर साधा निशाना - किन्नौर कांग्रेस कमेटी न्यूज
किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज निचार खंड के टापरी उपतहसील में निचार खंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने एक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, विधायक जगत सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार की हर नीति जिससे लोगों पर बुरा असर पड़ा हो उसे उजागर करने को कहा.
इस दौरान किन्नौर कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार की हर नीति जिससे लोगों पर बुरा असर पड़ा हो उसे उजागर करने को कहा. नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने बिना योजना के बाहरी राज्यों के पर्यटकों व दूसरे लोगों को प्रदेश के अंदर आने का खुला निमंत्रण दिया. जिससे अब इस वायरस के फैलने की अधिक संभावना बन गई.
नेगी ने कहा कि जहां एक तरफ पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न संगठनों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि बांटे गए और इस वायरस से बचाव के उपाय बताते रहे. वहीं, सरकार ने इन अब पर पानी फेर दिया है.