किन्नौर:राहुल गांधी को कोर्ट से सजा के ऐलान व लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद देश व प्रदेश में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस आगे आई है. वहीं, किन्नौर कांग्रेस भी पीछे नहीं है. किन्नौर कांग्रेस ने रविवार को रिकांग पिओ में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली.
वहीं, रविवार को रिकांग पिओ में जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में एक दिवसीय सत्याग्रह शुरू हुआ. सुबह से ही रामलीला मैदान में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है. किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी को गुजरात के सूरत के एक कोर्ट की सजा के बाद केंद्र सरकार ने राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने में जल्दी में कार्रवाई की गई, जबकि अपील के लिए समय दिया जाता है. इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार अब तानाशाही पर उतर गई है.