हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur Congress Protest: किन्नौर में कांग्रेस का 'सत्याग्रह', केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप - Congress Sankalp Satyagraha

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह किया. इसी कड़ी में रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तानाशाही के भी आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

Kinnaur Congress Protest
किन्नौर में कांग्रेस का सत्याग्रह.

By

Published : Mar 26, 2023, 7:39 PM IST

किन्नौर में कांग्रेस का सत्याग्रह.

किन्नौर:राहुल गांधी को कोर्ट से सजा के ऐलान व लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद देश व प्रदेश में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस आगे आई है. वहीं, किन्नौर कांग्रेस भी पीछे नहीं है. किन्नौर कांग्रेस ने रविवार को रिकांग पिओ में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली.

वहीं, रविवार को रिकांग पिओ में जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में एक दिवसीय सत्याग्रह शुरू हुआ. सुबह से ही रामलीला मैदान में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है. किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी को गुजरात के सूरत के एक कोर्ट की सजा के बाद केंद्र सरकार ने राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने में जल्दी में कार्रवाई की गई, जबकि अपील के लिए समय दिया जाता है. इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार अब तानाशाही पर उतर गई है.

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि देश के अंदर आज हालत ऐसे हो गए हैं कि जो भी अडानी, अंबानी व मोदी सरकार के समर्थक व्यापारी हैं उनके खिलाफ आवाज उठाता है उनका मुंह बंद करने व डराने का नायाब तरीका निकाला है जो राहुल गांधी से शुरू किया है. नेगी ने कहा कि राहुल गांधी ही थे जिन्होंने संसद में अडानी, महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए थे. उन्होंने कहा कि आज सत्याग्रह पूरे देश में चल रहा है. सोमवार से पूरे जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जिले के रिकांग पिओ में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

Read Also-Congress Protest In Shimla: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का 'सत्याग्रह', रिज पर किया मौन प्रदर्शन

Read Also-Rahul Gandhi disqualification: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले: BJP ने की लोकतंत्र की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details