हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस ने मंत्री वीरेंद्र कंवर का फूंका पुतला, MLA जगत नेगी से अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप - district level independence day kinnaur

रिकांगपिओ में कांग्रेस ने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ प्रदर्शन किया. किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक जगत सिंह नेगी पर विधानसभा के अंदर मंत्री द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है.

किन्नौर कांग्रेस
किन्नौर कांग्रेस

By

Published : Aug 11, 2021, 1:55 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में बुधवार को प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar) का पुतला फूंका गया. किन्नौर कांग्रेस (Kinnaur Congress) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) पर विधानसभा के अंदर मंत्री द्वारा अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) करने का आरोप लगाया है.



किन्नौर इंटक के जिला अध्यक्ष मांन चंद नेगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विधानसभा (Assembly) में जब विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी जिला किन्नौर की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे थे. इस दौरान पंचायती राज मंत्री द्वारा विधायक किन्नौर से गलत तरीके से अभद्र टिप्पणी की गई है. अगर समय रहते वीरेंद्र कंवर विधायक किन्नौर से माफी नहीं मांगते हैं तो वे जब जिला किन्नौर के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस (district level independence day) के मुख्यातिथि के रूप में रिकांगपिओ आएंगे तो उनका किन्नौर कांग्रेस काले झंडों से स्वागत करेगी.

वीडियो.


मांन चंद नेगी ने कहा कि जनजातीय समुदाय से संबंध रखने वाले विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जनजातीय समुदाय के लोगों के हित की बातों को विधानसभा में उठाते हैं. इस दौरान विधानसभा के अंदर भाजपा समर्थित मंत्री हमेशा जिला के विधायक पर टिप्पणियां (Comments) करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल को मिलेगी पेयजल संकट से आजादी, हर घर में आएगा नल से जल

ये भी पढ़ें:Covid update: हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! 419 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details