किन्नौर: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर किन्नौर कांग्रेस ने दूसरी बार जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में रिकांगपिओ में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार व अडानी समूह के खिलाफ हल्ला बोला है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिकांगपिओ में रैली निकाली व SBI बैंक के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है.
इस विरोध प्रदर्शन में किन्नौर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत सभी कांग्रेस फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि अडानी समूह के जिस तरह शेयर घोटाले हुए उस पर देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. जब संसद में राहुल गांधी अडानी के बारे प्रश्न पूछते हैं तो सीधा जवाब नहीं मिलता और बातों को टालमटोल किया जाता है. इससे साफ जाहिर है कि देश के PM का आशीर्वाद अडानी पर है. इस विरोध में आज किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है जो आगे भी जारी रहेगी.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि देश की जनता की कमाई बैकों में जमा है, लेकिन बैंकों में जमा राशि को केंद्र सरकार ने कर्ज के रूप में अडानी समूह को दिया है जिसके बाद आम जनता का पैसा भी अडानी समूह ने डूबो दिया है. ऐसे में आकर जनता की धनराशि का गलत प्रयोग होने से जनता पर भी भविष्य में आर्थिक तंगी आ सकती है. उन्होंने कहा कि आज देश को डूबोने में बड़े-बड़े कारोबारियों का हाथ है. जिस पर केंद्र सरकार शिकंजा कसने में असफल हुई है.