हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- जिला के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार - किन्नौर कांग्रेस का जयराम सरकार पर आरोप

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो साल बीत गए हैं, लेकिन किन्नौर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं.

Kinnaur Congress accused Jairam government

By

Published : Nov 5, 2019, 2:24 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो साल बीत गए हैं, लेकिन किन्नौर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक किन्नौर में लगभग प्रदेश के सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री का प्रवास भी हुआ है, लेकिन अभी तक एक भी रुपया किन्नौर के विकास के लिए नहीं दिया गया है.

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर में आज मुख्य समस्या नोतोड़ और एफआरए है. यह समस्या कांग्रेस के समय में बहाल की गई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही सारे मामले लंबित पड़ गए हैं. इससे किन्नौर के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर के स्थानीय नेता सूरत नेगी कांग्रेस पर अनाप शनाप बयानबाजी छोड़ दें, वरना किन्नौर कांग्रेस जवाब देना जानती है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सिर्फ किन्नौर के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो जनता भलीभांति जानती है. भाजपा सरकार ने किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को दरकिनार किया है और सारी कमेटियों का अध्यक्ष डीसी किन्नौर को बनाया. इसके बाद किन्नौर में अभी तक लाडा में जलविद्युत परियोजनाओं ने एक भी रुपया जमा नहीं किया. इससे किन्नौर का विकास रुका हुआ है. किन्नौर विधायक को सरकार द्वारा दरकिनार करने से आज जिला में विकास के सारे पहिए रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवती गिरफ्तार, 3 युवकों से भी 565 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details