किन्नौर: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर कोरोना महामारी से जूझ रहा है और भाजपा के नेता शिमला में बैठकर राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी कर रहे हैं. किन्नौर कांग्रेस द्वारा कोविड मरीजों की सहायता को लेकर भी उल्टा-सीधा बोले रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.
प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष पर लगाए आरोप
उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर टापरी समीप संजीवनी चिकित्सालय को प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी द्वारा सुचारू रूप से चलाने नहीं दिया जा रहा है. इसका बखान उन्होंने अपने सोशल मीडिया में भी जाहिर किया है. संजीवनी चिकित्सालय को समय रहते सुचारू रूप से नहीं चलाया गया तो किन्नौर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने से गुरेज नहीं करेगी.