हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP समर्थित उम्मीदवारों को जनता पंचायती चुनाव में देगी जवाब: सुखदेव नेगी - पंचायत चुनाव हिमाचल न्यूज

सुखदेव नेगी ने कहा कि जिला में तीन वर्ष बीत जाने पर भी जिला के सभी विकास के काम ठप हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जिला किन्नौर में केवल उन्हीं कार्यों का उद्घाटन किया गया, जो कांग्रेस सरकार के समय में पूरे हुए हैं.

सुखदेव नेगी
सुखदेव नेगी

By

Published : Jan 9, 2021, 3:44 PM IST

किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सुखदेव नेगी ने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्था के चुनावों की सरगर्मियां काफी तेजी से चली हुई हैं. ऐसे में अब भाजपा समर्थित लोग एक बार फिर से जनता को विकास के नाम पर पंचायती राज संस्थान के चुनावों में वोट मांगने जा रहे हैं, लेकिन जनता इस बार भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जवाब देने को तैयार हैं. ये बात सुखदेव नेगी ने कही.

वीडियो

सुखदेव नेगी ने कहा कि जिला में तीन वर्ष बीत जाने पर भी जिला के सभी विकास के काम ठप हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जिला किन्नौर में केवल उन्हीं कार्यों का उद्घाटन किया गया, जो कांग्रेस सरकार के समय में पूरे हुए हैं. इसके अलावा जिला में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों में अनदेखी की गई जिसका खामियाजा उन्हें इस पंचायती राज के चुनावों में भुगतने को तैयार रहना होगा क्योंकि जिला में इन दिनों भाजपा समर्थित उम्मीदवार लोगो से वोट मांगते हुए उनके पास न ही अपने पंचायत न ही किन्नौर के विकास की कोई गाथा है. ऐसे में जनता आने वाले चुनावों में जवाब के लिए तैयार है.

सुखदेव नेगी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव वैसे तो किसी राजनीतिक दल के निशान पर नही लड़ा जाता, लेकिन कहीं न कहीं व्यक्ति किसी न किसी संगठन से जुड़ा होता है. ऐसे में संगठन व विचारधारा के तहत जो लोगों से वोट मांगने जाता है वो चाहे आजाद उम्मीदवार के तौर पर भी क्यों न हो किसी न किसी संगठन के सरकार के काम गिनवा जाता है, जिसके बाद जनता संतुष्टि के साथ उम्मीदवार को वोट देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details