किन्नौर: कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर किन्नौर जिला कांग्रेस में सरगर्मिया तेज हो गई हैं. किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांग पिओ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बताया कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कांग्रेस संगठन के अंदर लम्बा समय बिताया है. उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए काम किया है और आज जब प्रदेश में कांग्रेस समर्थित 20 विधायकों में से 19 विधायकों के टिकट घोषणा हुई है, लेकिन एक किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी का विधानसभा चुनावों के टिकट की पहले पैनल में नाम नहीं आना सही नहीं है. (himachal Congress second list) (himachal Congress candidates list 2022)
उमेश नेगी ने कहा कि, विधायक जगत सिंह वहीं शख्स हैं, जिन्होंने विपक्ष में रहकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाया है. विधानसभा के अंदर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी विधानसभा के अंदर बयानबाजी की और कांग्रेस के विपक्ष में होने की अनुभूति सरकार को याद दिलाई. ऐसे जगत सिंह नेगी का टिकट के पैनल में नाम नहीं आने से जिले के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. (himachal Congress second candidates list) (kinnaur congress meeting over jagat singh negi ticket)