हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने डीसी के माध्यम सीएम जयराम को भेजा ज्ञापन, स्पेशल पैकेज की रखी मांग - himachal pradesh news

मंगलवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें कांग्रेस कमेटी ने जिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से सेब की फसल व दूसरे नकदी फसलों को हुए नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की है.

Kinnaur Congress Committee, किन्नौर कांग्रेस कमेटी
फोटो.

By

Published : Apr 27, 2021, 4:50 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें कांग्रेस कमेटी ने जिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से सेब की फसल व दूसरे नकदी फसलों को हुए नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की है.

इस विषय में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में बर्फबारी से जिला के बागवानों व किसानों के सेब, मटर, आलू, राजमाह व अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक न ही सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज की बात सामने आ रही है न ही जिला प्रशासन की तरफ से. पटवारी, कानूनगो अब तक लोगों के नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बागवानों को लाखों करोड़ों का नुकसान

ऐसे में जिला के किसान-बागवान परेशान हैं. जिसको लेकर आज किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार को डीसी किन्नौर के माध्यम से इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया है. बता दें कि जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के बागवानों व किसानों के लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है.

नुकसान के आंकलन को जल्द करने की मांग

वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से फिलहाल जिला के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. जिसकी जानकारी डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने हाल ही में मीडिया को दी थी, लेकिन कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला में नुकसान के आंकलन को जल्द करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, गांव के प्रधान ने आगे आकर पेश की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details