किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें कांग्रेस कमेटी ने जिला किन्नौर में हाल ही में हुई बर्फबारी से सेब की फसल व दूसरे नकदी फसलों को हुए नुकसान के लिए राहत पैकेज की मांग की है.
इस विषय में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में बर्फबारी से जिला के बागवानों व किसानों के सेब, मटर, आलू, राजमाह व अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक न ही सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज की बात सामने आ रही है न ही जिला प्रशासन की तरफ से. पटवारी, कानूनगो अब तक लोगों के नुकसान के आंकलन के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
बागवानों को लाखों करोड़ों का नुकसान