हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों पर BJP कर रही राजनीति, हर प्रतिनिधि को भाजपा का कहना सही नहीं' - unopposed elected panchayat representatives

जिला किन्नौर के 73 पंचायतों में करीब 20 के आसपास पंचायतों में निर्विरोध चुनाव चुनाव हो चुके हैं. इस पर किन्नौर कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जिला में निर्विरोध चुने पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा किन्नौर के नेता अपना बताने में लगे हुए हैं जो सरासर गलत है.

किन्नौर कांग्रेस कमेटी
किन्नौर कांग्रेस कमेटी

By

Published : Jan 6, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:49 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सूर्या बोरस ने रिकांगपिओ में कहा कि जिला किन्नौर के 73 पंचायतों में करीब 20 के आसपास निर्विरोध चुनावी प्रकिया को ग्रामीणों में अंजाम दिया है जो अपने पंचायत के लिए सही फैसला है. गांव के विकास के लिए ऐसा करना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला में निर्विरोध चुने पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा किन्नौर के नेता अपना बताने में लगे हुए हैं जो सरासर गलत है.

गांव की जनता ने चुने निर्विरोध प्रतिनिधी

सूर्या बोरस ने कहा को जिला के निर्विरोध चुने पंचायत प्रतिनिधि किसी भी दल, समुदाय, धर्म का हो सकता है जिसे गांव की जनता की ओर से बिना किसी राजनीति के चुना जाता है ताकि गांव में राजनीति से दूर होकर गांव के विकास को मद्देनजर रखकर निर्विरोध प्रक्रिया के तहत प्रतिनिधि चुने जाते हैं, लेकिन भाजपा किन्नौर के नेता सोशल मीडिया के जरिए किन्नौर के निर्विरोध चुने प्रतिनिधि को भाजपा समर्थित बता रहे हैं. जबकि गांव में निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों को गांव की जनता ने बिना चुनाव प्रकिया और प्रतिनिधियों की काबिलियत पर चुना है जिसपर भाजपा अब राजनीति पर उतर गई है जो गांव के पंचायत के लोगों पर भी असर कर रहा है और लोग भी ऐसी राजनीतिक प्रतिक्रिया से नाराज हैं.

वीडियो

निर्विरोध प्रकिया के तहत चुने गए पंचायत प्रतिनिधि

सूर्या बोरस ने कहा कि जिला में 20 के करीब पंचायत निर्विरोध प्रकिया के तहत पंचायत प्रतिनिधि को चुन चुके हैं जिसपर भाजपा किन्नौर को राजनीति करने से दूर रहकर किन्नौर में विकास के कार्यों पर सरकार से बातचीत करना चाहिए. सूर्या बोरस ने कहा कि जिला किन्नौर में भाजपा पंचायतीराज संस्था के चुनावों में राजनीति करने से निर्विरोध चुने हुए प्रतिनिधि पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है, ऐसे में पंचायतीराज चुनावों के लिए राजनीति करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव: कुल्लू में बीजेपी ने वार्ड नंबर-4 से रूपी राजघराने के बड़े बेटे दानवेंद्र सिंह पर जताया भरोसा

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details