किन्नौरः प्रदेशभर में पंचायतीराज संस्था के चुनाव में प्रत्याशी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. जनजातीय जिला किन्नौर में भी चुनावी सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं. किन्नौर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हकीम नेगी ने रिकांगपिओ में कहा कि पंचायतीराज चुनाव गांव के विकास की नई सीढ़ी होती हैं. जिस पर ईमानदार व्यक्ति को चढ़ाना पड़ता है, तभी गांव के विकास की लकीर खींची जाती है.
सही प्रतिनिधि चुनने की अपील
हकीम नेगी ने कहा कि पंचायतीराज संस्था के चुनावों में यदि भ्रष्ट और बईमान व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को अपने मत से जवाब देकर पंचायत चुनाव से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग पंचायत चुनाव में सही व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनें ताकि आने वाले 5 वर्षों तक पंचायत के विकास हो.