हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कठिनाइयां भी नहीं रोक पाईं कदम, इस तरह किन्नौर ने पूरा किया 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य - Both doses of Kovid vaccine in Kinnaur

भारत-चीन सीमा के करीब हिमाचल की दुर्गम पहाड़ियों में बसे किन्नौर जिले में व्यस्क आबादी का 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. किन्नौर वैक्सीनेशन अभियान को पूरा करने वाला देश का पहला जिला बन गया है. जिले में कुल 60,305 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. डीसी आबिद हुसैन सादिक का कहना है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि, हेल्थ वर्कर्स की मेहनत और लोगों की जागरूकता के कारण इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी हासिल हुई है.

kinnaur-became-the-first-district-in-the-country-to-have-100-percent-vaccination
फोटो.

By

Published : Oct 15, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 8:41 PM IST

किन्नौर: एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गईं, वहीं हिमाचल प्रदेश के एक जिले ने मिसाल कायम की है. जनजातीय जिला किन्नौर में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. भारत-चीन सीमा पर स्थित किन्नौर कठिन भौगोलिक हालात से पार पाकर लक्षित आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविड प्रतिरोधी टीका लगाने वाला किन्नौर देश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां निर्धारित लक्ष्य (18 साल से अधिक उम्र) के सभी व्यक्तियों को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिले में कुल 60,305 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इन लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है, जो प्रदेश व जिले के लिए गौरव का विषय है.

वीडियो.

कोरोना काल में यहां के लोगों ने बहुत ही कठिन दिन देखे. इसके बावजूद भी इस क्षेत्र ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कोरोना काल में सख्ती से पालना किया. जिसके चलते किन्नौर जिले में वर्तमान समय मे कोविड 19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3450 है. जिले में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 9 है. अब तक कोविड 19 के कुल 77426 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 73929 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक जिले मे कुल 3497 मामले पॉजिटिव आए हैं.

डीसी ने कहा कि जिले में कोविड 19 के कारण 38 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना काल के दौरान जब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई तो जिले के लोगों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई. प्रथम डोज में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद दूसरी डोज की कवायद शुरू हुई. स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, जिला प्रशासन ,आशावर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को घर-द्वार जाकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया. जिसके फलस्वरूप आज जिला देशभर में कोविड वैक्सीनेशन में अव्वल स्थान पर आया है.

किन्नौर हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों में बसा है. यहां टीकाकरण अभियान मैदानी इलाकों के मुकाबले मुश्किल था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कोशिशों से यह लक्ष्य हासिल किया गया है. कठिन पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर गांव तक पहुंचने के अलावा गांव से दूर पशुपालकों के अस्थायी ठिकानों में जाकर हेल्थ वर्कर्स ने उनका टीकाकरण किया.

स्थानीय लोगों ने भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकार के इस कमद की सराहना भी की. लोगों का कहना है कि शुरूआत में रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लग रही थी, लेकिन स्लॉट बुक करने में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही थी. सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी भी नहीं थी. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही टीका लगना शुरू हुआ, इससे लोगों को काफी फायदा हुआ है.

किन्नौर जैसे दुर्गम क्षेत्र में इस लक्ष्य को पाने में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है. लोगों का कहना है कि पहले वैक्सीनेशन को लेकर थोड़ी झिझक थी. तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थी. स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक किया.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के चलते ही जिले को ये मुकाम हासिल हुआ है. सरकार के दिशा-निर्देशानुसार घर-घर जाकर पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक किया और स्थानीय लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया. जिनको वैक्सीन को लेकर शंका थी उसे उन्होंने दूर किया. सरकार, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से ही ये संभव हो पाया है.

डीसी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया, जिसके फलस्वरूप आज जिला यह मुकाम हासिल कर सका है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, बोले- पर्यटन विकास के लिए किया गया प्रयास सराहनीय

Last Updated : Oct 15, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details