किन्नौर : जिला किन्नौर में विश्व व्यापी कोविड 19 से प्रथम पंक्ति में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किए गए रोग प्रतिरोधक काढ़ा को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. पवन शर्मा ने डीसी किन्नौर गोपालचंद व अन्य लोगों को भेंट किया.
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने कहा कि आरंभिक तौर पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा किन्नौर में कोविड 19 से प्रथम पंक्ति में लड़ रहे योद्धाओं चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, होमगार्ड, पत्रकारों व सफाई कर्मचारियों को यह काढ़ा दिया जा रहा है, ताकि इन सभी योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि आयुर्वेदिक निदेशालय द्वारा जिला के लिए 1 हजार पैकेट भेजे गए हैं, जिसके बाद विभाग द्वारा पुलिस के प्रथम पंक्ति पर कार्य कर रहे जवानों व अधिकारियों को 375 पैकेट चिकित्सा विभाग को दिए गए हैं, ताकि वे कोरोना वॉरियर्स को वितरित कर सकें. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी काढ़े के पैकेट दिए जाएंगे.