हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर आयुर्वेदिक विभाग ने बांटे काढ़े के पैकेट, कोरोना योद्धाओं के लिए विभाग निभा रहा अहम भूमिका - Dc kinnaur news

प्रदेश व देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. ऐसे में आज किन्नोौर आयुर्वेदिक अधिकारी ने डीसी किन्नौर और अन्य लोगों को काढ़े के पैकेट भेंट किए, ताकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.

decoction packet to Dc kinnaur
काढ़ा पैकेट डीसी किन्नौर को देते हुए

By

Published : May 15, 2020, 9:52 PM IST

Updated : May 16, 2020, 1:51 PM IST

किन्नौर : जिला किन्नौर में विश्व व्यापी कोविड 19 से प्रथम पंक्ति में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किए गए रोग प्रतिरोधक काढ़ा को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. पवन शर्मा ने डीसी किन्नौर गोपालचंद व अन्य लोगों को भेंट किया.

इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने कहा कि आरंभिक तौर पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा किन्नौर में कोविड 19 से प्रथम पंक्ति में लड़ रहे योद्धाओं चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, होमगार्ड, पत्रकारों व सफाई कर्मचारियों को यह काढ़ा दिया जा रहा है, ताकि इन सभी योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े.

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि आयुर्वेदिक निदेशालय द्वारा जिला के लिए 1 हजार पैकेट भेजे गए हैं, जिसके बाद विभाग द्वारा पुलिस के प्रथम पंक्ति पर कार्य कर रहे जवानों व अधिकारियों को 375 पैकेट चिकित्सा विभाग को दिए गए हैं, ताकि वे कोरोना वॉरियर्स को वितरित कर सकें. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी काढ़े के पैकेट दिए जाएंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!

बता दें कि जिला में इन दिनों कोरोना संकट के बीच सैकड़ों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, होमगार्ड, पुलिस जवान और पत्रकार रोजाना अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा इन सभी योद्धाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के पैकेट दिए गए, ताकि रोजाना इस काढ़े को पीकर व अपने खांसी, जुकाम के साथ कोरोना जैसी महामारी से दूर रह सके.

ये भी पढ़ें:हमारी सुरक्षा दीवार हैं डॉक्टर्स, पुलिस और सफाईकर्मी...कोरोना योद्धाओं का हो सम्मान- SDM कल्पा

Last Updated : May 16, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details