किन्नौर: हिमाचल में 8 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि किस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है. प्रदेश में कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि आखिर इस सीट पर इस बार किसकी जीत होती है. इन सीटों में से एक है किन्नौर विधानसभा सीट. प्रदेश के कुल 68 विधानसभा सीटों में से किन्नौर 68वीं विधानसभा सीट है. वैसे तो किन्नौर सीट कांग्रेस की सेफ सीट मानी जाती है. इस सीट पर पिछले दो चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीती है. 2022 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो इस बार मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगत सिंह नेगी और भाजपा के सूरत नेगी के बीच है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार किन्नौर की जनता ने किसे पसंद किया है. (Kinnaur Assembly constituency profile) (political equation of Kinnaur assembly seat)
किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: किन्नौर में 2017 में 74.68 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस साल 72.56 मतदान दर्ज किया गया है. यानी इस साल 2.12 फीसदी कम मतदान हुआ है. किन्नौर जिले के अंतर्गत एक ही विधानसभा क्षेत्र आता है यानी पूरा एक ही विधानसभा क्षेत्र है. जिले में कुल 60,194 मतदाता मतदान के लिए पंजीकृत थे. आंकड़ों के अनुसार किन्नौर जिले में 29,794 महिला और 30400 पुरुष मतदाता हैं. (Voting percentage in Kinnaur assembly seat) (Kinnaur district voting percentage)
कौन हैं कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी: कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी चार बार किन्नौर सीट से विधायक रह चुके हैं और उनकी हिमाचल की राजनीति में मजबूत पकड़ है. रिपोर्ट के अनुसार 13वीं विधानसभा में जगत नेगी ने सदन में सबसे ज्यादा 482 प्रश्न पूछने का रिकॉर्ड भी बनाया है. जगत सिंह नेगी किन्नौर सीट से चार बार चुनाव जीते हैं और वर्तमान में विधायक हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने 1980 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है. जगत सिंह नेगी के पास करीब 3 करोड़ 58 लाख की संपत्ति है. वहीं, 32 लाख 50 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार जगत सिंह नेगी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. (Congress Candidate Kinnaur Assembly Seat) (Jagat Singh Negi VS Surat Negi in Kinnaur)
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी सूरत नेगी: सूरत नेगी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. सूरत नेगी 2007 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वहीं, 2009 में किन्नौर भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं. सूरत नेगी आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े हैं. सूरत नेगी भी राजनीति में सक्रिय हैं और प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष हैं. भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी ने भी पंजाब यूनिवर्सिटी से 2001 में LLB की है. सूरत नेगी के पास करीब 44 लाख 59 हजार की संपत्ति है. वहीं, 3 लाख 53 हजार का लोन है. निर्वाचन कार्यालय में जमा एफिडेविट के अनुसार सूरत नेगी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है. (BJP Candidate Kinnaur Assembly Seat)
किन्नौर सीट पर 2017 में जीत का अंतर: किन्नौर विधान सीट पर साल 2017 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी विजयी हुए थे. इस साल जगत सिंह नोगी को 20,029 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी तेजवंत सिंह नेगी को 19,909 वोट, सीपीआई(एम) प्रत्याशी जीवन सिंह को 913 वोट, बीएसपी प्रत्याशी कैलाश चंद को 404 वोट और आरएसपी प्रत्याशी राजीव कुमार नेगी को 321 वोट मिले थे. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी ने महज 120 वोट से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में जगत सिंह नेगी को 48.01% मत मिला था, जबकि तेजवंत सिंह नेगी को 47.47% मत मिला था. (Himachal Pradesh Election 2022)