हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Apple Season: किन्नौर के टापरी मंडी में सेब के मिल रहे अच्छे दाम, बागवान हुए मालामाल

किन्नौर जिले के टापरी सेब मंडी में बागवानों को अच्छी कीमत मिल रही है. मंडी में सेब 226 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जिससे बागवानों को काफी फायदा हुआ. पढ़िए पूरी खबर...(Apple price in Tapri Mandi) (Himachal Apple Season) (Kinnaur Apple price)

Himachal Apple Season
टापरी मंडी में सेब के मिल रहे अच्छे दाम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 4:23 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी सेब मंडी में पिछले एक महीने से सेब की खरीददारी की जा रही है. प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब मंडियों में सेब की फसल को किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. मंडी में सेब 70 रुपये प्रति किलो से शुरू होकर 150 रुपये प्रति किलो तक दाम खुले थे, लेकिन एक महीने बाद सेब के दाम तेजी से बढ़े हैं. क्योंकि इस साल जिला किन्नौर के सेब मंडियों में सेब की फसल कम पहुंच रही है. जिसका कारण इस साल सेब की फसल का कम होना है.

किन्नौर जिले के टापरी सेब मंडी में आज बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिले हैं. यहां सेब की 20 से 28 किलो की पेटी 125 रुपये प्रति किलो और 10 किलो की पेटी 226 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. जिसके चलते जिला के बागवानो को काफी फायदा हो रहा है. यहां बड़ी सेब की पेटी 3500 रुपये से लेकर 4000 हजार तक और छोटे सेब की पेटी 2200 रुपये से 2500 सौ रुपये तक बिक रही है.

एसडीएम निचार विमला वर्मा ने आज टापरी सेब मंडी में बागवानों को सेब के मिल रहे दाम को लेकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बागवानों और व्यापारियों की समस्या भी सुनी. साथ ही पूरे सेब मंडी और एपीएमसी कार्यालय में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और सेब के दामों समेत पेटियों की खरीदारी में व्यापारियों को गड़बड़ न करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:Himachal Apple News: हिमाचल के बागवानों को मालामाल कर रहा गाला सेब, मार्केट में 250 रुपए प्रति किलो तक मिल रहे दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details