किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कर्फ्यू के दौरान लोगों से निश्चिंत रहने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि किन्नौर में मजदूर और अन्य वर्ग के लोगों को भूखे रहने की समस्या नहीं आएगी. किन्नौर प्रशासन को भारत सरकार की ओर से धनराशि जारी की गई है. लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी नहीं रखी जाएगी.
डीएम गोपालचंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते कई इलाकों में अभी कर्फ्यू है. इन हालातों में प्रवासी मजदूरों को किन्नौर की सीमा से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन इन सभी लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है. असहाय लोगों को भी जिला प्रशासन राशन मुहैया करवाएगा.