हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में नहीं रहेगा कोई भूखा, लॉक डाउन में मजदूरों को प्रशासन देगा रहने और खाने की सुविधा - food facilities to workers in lock down

किन्नौर के डीएम गोपालचंद ने कोरोना वायरस से निपटने पर जिला के लोगों की इस अवस्था में निश्चिंत रहने की अपील की है. किन्नौर में मजदूर और अन्य वर्ग को भूखे रहने की समस्या नहीं आएगी.

kinnaur lockdown news
किन्नौर लॉक डाउन न्यूज

By

Published : Mar 31, 2020, 8:26 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कर्फ्यू के दौरान लोगों से निश्चिंत रहने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा कि किन्नौर में मजदूर और अन्य वर्ग के लोगों को भूखे रहने की समस्या नहीं आएगी. किन्नौर प्रशासन को भारत सरकार की ओर से धनराशि जारी की गई है. लोगों को खाने पीने की चीजों की कमी नहीं रखी जाएगी.

डीएम गोपालचंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते कई इलाकों में अभी कर्फ्यू है. इन हालातों में प्रवासी मजदूरों को किन्नौर की सीमा से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन इन सभी लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है. असहाय लोगों को भी जिला प्रशासन राशन मुहैया करवाएगा.

वीडियो

डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि इस समय जिला प्रशासन ने मजदूरों को ढूंढकर उनके रहने और राशन की व्यवस्था कर दी है. साथ ही इमरजेंसी में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने की बात कही है.

बता दें कि इन दिनों जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों मजदूर बिना मजदूरी के सड़कों पर भटक रहे थे. इनके लिए किन्नौर प्रशासन की तरफ से राशन व रहने के लिए अस्थाई रूप से आशियानों की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते मजदूरों को इस समय में घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 261 मामले दर्ज, अब तक 308 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details