किन्नौर: जिला किन्नौर में बीते दिनों प्रशासन ने कई लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पास जारी किए थे, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा भी ले रहे थे. लोग बहाने बनाकर प्रशासन को पास दिखाकर अपने निजी काम से घूम रहे थे. कई मामले संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. अब प्रशासन कागजों की छानबीन के बाद ही पास जारी करेगा.
किन्नौर में कर्फ्यू पास पर सख्ती,आपातकाल के अलावा दूसरे पास नही होंगे जारी - आपातकालीन परिस्थितियों
किन्नौर में बीते दिनों प्रशासन ने कई लोगो को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए पास जारी किए थे, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा भी ले रहे थे. इस पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और बिना वजह कागजों के छानबीन के बाद ही पास जारी होंगे.
एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि अब उन्हीं लोगों को कर्फ्यू व लॉकडाउन के पास जारी होंगे, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी हो या सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाओं के लिए कार्यालयों में जा रहे होंगे. इसके अलावा दूसरे व्यक्तियों को किसी भी तरह के पास जारी नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ किन्नौर में भी इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद लोगों को ऑनलाइन ही पास बनाने पड़ेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों लोग अपने निजी काम के लिए पास बनाकर कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे. अब प्रदेश सरकार और किन्नौर प्रशासन ने कर्फ्यू में जारी होने वाले पास पर सख्ती बरती है.अब केवल मेडिकल और आपातकालीन सेवाओं में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के अलावा दूसरे लोगों को पास जारी नहीं होंगे.