किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी से करीब 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी विभाग, आईपीएच और एनएच विभाग को हुआ है. इसकी पुष्टि डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने की.
डीसी किन्नौर ने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण जिला में अधिक ठंड से आईपीएच विभाग की सारी पाइप लाइनें व मुख्य स्त्रोत टूट गए हैं. पीडब्ल्यूडी और एनएच विभाग की सड़कों पर ग्लेशियर गिरने से भारी नुकसान हुआ है.
गोपालचन्द ने कहा कि अभी तक पूरे नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. ग्रामीण क्षेत्रो में रोजाना नुकसान की सूचना आ रही है और अधिकारी मौके पर जाकर भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी इलाकों के नुकसान का पैमाना तैयार कर प्रदेश सरकार को सूची भेजी जाएगी और सभी विभागों के लिए जल्द ही दोबारा बजट का प्रावधान किया जाएगा.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्लेशियर से की वजह से सेब के बगीचों को भी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्लेशियर के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली इलेक्शन 2020: चुनावी जनसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगवाए विवादित नारे