किन्नौर: अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर रिकांगपिओ में कोरोना कर्मवीरों का हौसला अफजाई किया गया. कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाईकर्मी, पत्रकारों का हौसला अफजाई तालियां बजाकर किया गया.
किन्नौर में कोरोना कर्मवीरों के जज्बे को सलाम, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला - Reckongpeo administration
रिकांगपिओ में कोरोना कर्मवीरों का हौसला अफजाई किया गया. कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाईकर्मी, पत्रकारों का हौसला अफजाई तालियां बजाकर किया गया.
इस मौके पर जिलादण्डाधिकारी किन्नौर गोपालचन्द, एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा, एसी टू डीसी मनीष शर्मा, सीएमओ पदम नेगी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों समेत कर्मचारियों कोरोना कर्मवीरों के सम्मान में ताली बजाकर उनके हौसले को बढ़ाया.
उपायुक्त ने कहा देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस विकट परिस्थितियों में भी डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस, पत्रकापर, पैरा मेडिकल स्टाफ लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे कर्मवीरों का हौसले को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है.