किन्नौर:7 सितंबर को जिला किन्नौर के निगुलसारी के पास एनएच 5 पर भूस्खलन के चलते 10 दिनों तक सड़क बंद रहा. जिसके बाद इस हाईवे को प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया, लेकिन इस जगह पर अभी भी पहाड़ों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में इस हाईवे पर वाहनों के आवाजाही के लिए समय तय किया गया है और सेब से लदे वाहनों के लिए भी अलग समय रखा गया है.
एसडीपीओ भावानगर नरेश कुमार ने बताया कि निगुलसारी के पास एनएच 5 पर भारी भूस्खलन के बाद बंद हाईवे को बहाल किया गया है, लेकिन अभी भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में मौके पर पुलिस व होमगार्ड के 56 कर्मचारी और अधिकारियो को तैनात किया गया है. एनएच 5 पर शाम 7 बजे से सुबह 8 बजे तक भारी वाहनों के लिए आवाजाही का समय और सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक छोटे वाहनों के लिए समय तय किया गया है. ताकि हाईवे पर ट्रैफिक नियम बना रहे और कोई भी गाड़ी ड्राइवर यहां पर नियम न तोड़ पाए.