किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम साफ होने के साथ ही निचले क्षेत्रो में बागवानों व किसानों ने अपने खेतों में अनावश्यक रूप से उगने वाले खरपतवार और सूखी झाड़ियों को जलाना शुरू कर दिया है. इन्हें जलाने से आग की बड़ी-बड़ी लपटे निकल रही हैं.
ऐसे में कई बार बागवान व किसान सुखी झाड़ियों में आग लगाने के बाद इधर-उधर चले जाते हैं और आग की लपटें आसपास के मकानों में लगने का खतरा बना रहता है.
कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने कहा कि अब बागवान व किसान सेब के बगीचों में अनावश्यक सूखी झाड़ियों और सेब के सुखी टहनियों को इक्ट्ठा करके जला रहे हैं. इस दौरान उन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
गौतरतलब हो कि जिले में फरवरी महीने में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इन घटनाओं को देखते हुए जिला के 65 पंचायतों में होमगार्ड के जवानों को नजर रखने के लिए तैनात किया गया है और तीनों ब्लॉक कमांडरों को निर्देश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ें:नूरपुर पहुंचने पर सीएम जयराम का भव्य स्वागत, मंडल मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल