किन्नौर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल सख्ती से मानने की सलाह दी है. कोरोना संक्रमितों के आने के बाद जिला मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सभी क्षेत्रों में प्रशासन ने बसों में 60 प्रतिशत से अधिक सवारियों के साथ बूढ़े व बच्चों को सफर पर एहतियात बरतने को कहा है.
डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में भी बसों में 60 प्रतिशत सवारियां बिठाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में कोरोना वायरस के दो संक्रमित लोगों के आने के बाद सभी बुजुर्गों और बच्चों को बसों में सफर से एहतियात बरतना जरूरी हो गया है.