किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक और टिप्पर की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, दोनों वाहनों के ड्राइवर सुरक्षित हैं. ये हादसा शुक्रवार दोपहर को किन्नौर के रल्ली और करछम के बीच नेशनल हाइवे-5 पर हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनएच-5 पर टिप्पर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. गनीमत इतनी रही कि दोनों ड्राइवर वक्त रहते वाहनों से उतर गए. बताया जा रहा है कि सब्जी व अन्य सामान से लदा ट्रक रिकांगपियो की ओर जा रहा था जबकि पास ही मौजूद निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना का मलबा लेकर एक टिप्पर दूसरी तरफ से आ रहा था. इसी दौरान एनएच 5 पर रल्ली और करछम के बीच दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई.
हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. दोनों गाड़ियां मानो आग के गोले में तब्दील हो गई. आग की लपटों में घिरे दोनों वाहनों की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि टक्कर कितनी जोरदार थी. आस-पास मौजूद लोगों ने मोबाइल के जरिये इसका वीडियो बनाया.लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक और वाहन बुरी तरह जल चुके थे.