हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur Accident : NDRF ने सतलुज से बरामद की 3 लाशें, बुधवार को नदी में गिरी थी पिकअप, बांध से रोकना पड़ा पानी का बहाव - किन्नौर में सतलुज नदी में गिरी पिकअप

एनडीआरएफ ने किन्नौर जिले में सतलुज नदी से 3 लोगों की लाशें बरामद की हैं. दरअसल बुधवार को एक पिकअप सतलुज नदी में गिर गई थी. पिकअप में चार लोग सवार थे जिनमें से तीन नदी में बह गए थे. नदी का बहाव इतना तेज था कि बांध से पानी रोकना पड़ा. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें (Kinnaur Accident)

Kinnaur Accident
Kinnaur Accident

By

Published : Jul 28, 2023, 2:29 PM IST

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक पिकअप ट्रक के नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों शव हादसे के एक दिन बाद बरामद कर लिए हैं. गौरतलब है कि बुधवार रात को ये हादसा हुआ था.

चार लोग थे सवार-पुलिस के मुताबिक पिकअप में ड्राइवर जीवन सिंह उनकी पत्नी चंपा देवी और दो अन्य महिलाएं अनीता और राजकुमारी सवार थे. जिले के निचार इलाके में छोल्टू-जानी सड़क मार्ग पर उनकी पिकअप सतलुज नदी में गिर गई. पिकअप के सड़क से नीचे लुढ़कते वक्त राजकुमारी बाहर गिर गई जबकि जीवन सिंह, चंपा देवी और अनीता कुमारी सतलुज नदी में बह गए. हादसे के बाद से तीनों लापता थे जबकि राजकुमारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

तीनों शव बरामद-पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से करछम बांध से सतलुज नदी में पानी का बहाव कम करवाया गया. जिसके बाद एनडीआरएफ ने गाड़ी का मलबा और तीनों शवों को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप सवार चारों लोग जानी गांव के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें:Bilaspur Accident : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी MG Hector कार, एक युवती समेत 3 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के सराज में खाई में गिरी गाड़ी, 8 महीने की गर्भवती महिला व पति की मौत, 3 साल का मासूम घायल

घायल महिला का चल रहा इलाज- गौरतलब है कि बुधवार 26 जुलाई को शाम 6 बजे HP26A3138 नंबर की पिकअप किन्नौर के निचार उपमंडल में हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें चार लोग सवार थे. पिकअप सड़क से लुढ़कते हुए सतलुज नदी में जा गिरी, इस दौरान पिकअप सवार एक महिला छिटककर नदी से पहले गिर गई जबकि 2 महिलाओं समेत 3 लोग पिकअप समेत सतलुज नदी में बह गए. जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने एनडीआरएफ को मौके पर बुलाकर गुरुवार को को तीनों के शव बरामद किए. पुलिस ने फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जबकि हादसे में घायल महिला राजकुमारी का इलाज चल रहा है.

(PTI इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details