किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक पिकअप ट्रक के नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों शव हादसे के एक दिन बाद बरामद कर लिए हैं. गौरतलब है कि बुधवार रात को ये हादसा हुआ था.
चार लोग थे सवार-पुलिस के मुताबिक पिकअप में ड्राइवर जीवन सिंह उनकी पत्नी चंपा देवी और दो अन्य महिलाएं अनीता और राजकुमारी सवार थे. जिले के निचार इलाके में छोल्टू-जानी सड़क मार्ग पर उनकी पिकअप सतलुज नदी में गिर गई. पिकअप के सड़क से नीचे लुढ़कते वक्त राजकुमारी बाहर गिर गई जबकि जीवन सिंह, चंपा देवी और अनीता कुमारी सतलुज नदी में बह गए. हादसे के बाद से तीनों लापता थे जबकि राजकुमारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
तीनों शव बरामद-पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से करछम बांध से सतलुज नदी में पानी का बहाव कम करवाया गया. जिसके बाद एनडीआरएफ ने गाड़ी का मलबा और तीनों शवों को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप सवार चारों लोग जानी गांव के रहने वाले थे.