हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में केरोसिन और गैस सिलेंडर का संकट खत्म, गोदामों में पहुंचा स्टॉक - डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी

जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कुछ दिनों से ठंड के मौसम केरोसिन और गैस सिलेंडर को लेकर राजनीति काफी गर्मा गई थी और लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे.

Kerosene and gas cylinder reserves in Kinnaur.
किन्नौर में केरोसिन और गैस सिलेंडर के भंडार में मौजूद.

By

Published : Dec 17, 2019, 10:13 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कुछ दिनों से ठंड के मौसम केरोसिन और गैस सिलेंडर को लेकर राजनीति काफी गर्मा गई थी और लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे. स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में केरोसिन न होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी. अब जिला भर में प्रशासन ने केरोसिन और गैस सिलेंडर गोदामों में पहुंचा दिए गए हैं.

केरोसिन स्टोव.

डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि किन्नौर के कुछ इलाकों में केरोसिन की समस्या थी, लेकिन आज जिला में केरोसिन के टैंकर पहुंच चुके हैं और सभी जगह जल्द ही केरोसिन की आपूर्ति की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि जिला के सभी खण्डों में जहां सिलेंडर व केरोसिन की दिक्कत है. वहां, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन जगहों पर केरोसिन व सिलेंडर की कमी पूरी की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों को समय पर केरोसिन नहीं मिला हैं. वह तुरंत डीएफएससी कार्यालय में शिकायत करें और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details