हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में तनिशा नेगी का चयन, गांव में खुशी की लहर - अंडर 14 प्रतियोगिता

किन्नौर की तनिशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी अंडर 14 प्रतियोगिता में चयन हुआ. आगामी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में होगा.

तनिशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी में हुआ चयन

By

Published : Oct 4, 2019, 11:21 PM IST

किन्नौर: जिला के निचार खण्ड के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्र तनीशा नेगी का राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. तनीशा ने ऊना के संलोह स्कूल में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित अंडर-14 वर्षीय राज्य स्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था.

तनीशा कुमारी नेगी जिला किन्नौर के उरनी गांव तहसील निचार की निवासी है. तनीशा के पिता मदन सिंह नेगी एक किसान और माता नीलम मेहता गृहणी है. तनीशा अपने गांव से पहली लड़की है, जिसका चयन राष्ट्र स्तरीय खेलों के लिए हुआ है. तनीशा का चयन होने से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

तनीशा ने इस प्रतिस्पर्धा में चयन होने का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य, पीटीआई, बॉक्सिंग कोच और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. गांव में प्रवेश करने पर तनीशा को गुलदस्ता भेंट कर ग्राम पंचायत प्रधान ने उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज, आरयूएस वॉलीबॉल के नाम रहा पहला दिन

ग्राम पंचायत प्रधान गीता नेगी उरणी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में खेलने जा रही तनीशा को हार्दिक बधाई दी. आगामी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details