किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत कानम गांव के देवता डाबला शू मंदिर प्रबंधन कमेटी ने सोमवार को सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर मनीष शर्मा के माध्यम से प्रदेश सरकार के कोविड फंड के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि के रूप में एक चेक भेंट किया है. इस दौरान मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष व सभी सदस्यगण मौजूद रहे.
सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर मनीष शर्मा ने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से झूझ रहा है. प्रदेश के अंदर सैंकड़ों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है, जिनकी सरकार देखरेख कर रही है और इस वक्त काफी खर्चा भी आ रहा है. ऐसे मेंं किन्नौर की मंदिर कमेटियां प्रदेश सरकार का हर संभव सहयोग करने में आगे आ रहे है.
इसके तहत कानम मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार के कोविड फंड के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी है, जिसपर वे कानम देवता डाबला शू व मंदिर कमेटी कानम का आभार व्यक्त करते है. उन्होंने कहा कि ऐसी विपदा की घड़ी में जिला के सभी देवी-देवता प्रदेश सरकार की सहायता के लिए सामने आए है.
बता दे कि जिला किन्नौर में अबतक करीब 44 लाख रुपये के आसपास लोगों व मंदिर कमेटियों ने प्रदेश सरकार को सहायता राशि भेजी है. किन्नौर के कानम देवता ने अबतक जिला में सबसे अधिक राशि कोविड फंड में दी है.