हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी, होटल कारोबारियों की बढ़ी चिंता - कल्पा बर्फ से चमकता

किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में भारी बर्फबारी के बाद क्षेत्र चांदी की तरह चमक रहा है. चारों तरफ पहाड़ों पर बर्फ के बीच गांव पूरी तरह सफेद चादर से ढका हुआ है. पर्यटन स्थल कल्पा में भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनती है.

Heavy snowfall in Kalpa
बर्फबारी के बाद चांदी से चमका पर्यटन स्थल कल्पा.

By

Published : Jan 19, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:37 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में भारी बर्फबारी के बाद क्षेत्र चांदी की तरह चमक रहा है. चारों तरफ पहाड़ों पर बर्फ के बीच गांव पूरी तरह सफेद चादर से ढका हुआ है. पर्यटन स्थल कल्पा में भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनती है.

सफेद चादर से ढका कल्पा.

इस वर्ष भारी बर्फबारी के बाद कल्पा में पर्यटकों की संख्या कम हुई है. भारी बर्फबारी से कई सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप है. बर्फबारी की वजह से होटलों में पीने के पानी की समस्या पेश आ रही है, इसके चलते होटल कारोबारियों और टूरिज्म विभाग को भारी नुकसान हो रहा है.

बता दें कि इस वर्ष कल्पा के चाखा में बर्फ के बीच साहसिक खेलों का आयोजन किया गया था लेकिन पहाड़ों से ग्लेशियर का खतरा होने के कारण साहसिक खेल स्कीइंग को भी रद्द कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: नेताओं के भाषण कम और वीरों की गाथा ज्यादा सुनाई जाए : धूमल

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details