किन्नौर:जिले में पागल नाले के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सतलुज की गहरी खाई में जा गिरी है. हादसे में कार सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका उपचार जेएसडब्ल्यू अस्पताल टापरी में चल रहा है. हादसा सोमवार की देर रात को हुआ था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती जिले के रामनी गांव की रहने वाली थी. युवती नेशनल हाईवे विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी. वहीं, दूसरी महिला चगांव की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.