किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नाराजगी जाहिर की है. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश में मंत्रियों के क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों को उनके क्षेत्र तक जाने की अनुमति दे रहे हैं. वहीं, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में फंसे किन्नौर के लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बावजूद भी प्रदेश व जिला किन्नौर में मुख्यमंत्री ने अपनी सहूलियत के अनुसार लोगों को अपने क्षेत्रों में जाने के लिए प्रशासन को अनुमति देने को कहा है.
विधायक ने कहा कि किन्नौर में मंडी के सैकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया. वहीं, बाहरी क्षेत्रों में फंसे किन्नौर के लोग वाहनों के पास के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन सभी लोगों के पास को रिजेक्ट करना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि एक संविधान में दोहरे मापदंड अपना कर सरकार अपनी रसूखदारी पर उतर गई है