हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक जगत सिंह नेगी ने CM पर लगाया किन्नौर से सौतेले व्यवहार का आरोप - सीएम जयराम पर जगत सिंह नेगी

किन्नौर विधायक ने सीएम जयराम ठाकुर पर किन्नौर के लोगों से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में रह रहे बाहरी लोगों को उनके घर वापिस जाने की अनुमति दी गई, लेकिन बाहरी जिलों में फंसे किन्नौर के लोगों को घर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Jagat Singh Negi on CM jairam thakur
सीएम जयराम पर जगत सिंह नेगी

By

Published : Apr 21, 2020, 11:09 PM IST

Updated : May 20, 2020, 10:36 AM IST

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नाराजगी जाहिर की है. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश में मंत्रियों के क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों को उनके क्षेत्र तक जाने की अनुमति दे रहे हैं. वहीं, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में फंसे किन्नौर के लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बावजूद भी प्रदेश व जिला किन्नौर में मुख्यमंत्री ने अपनी सहूलियत के अनुसार लोगों को अपने क्षेत्रों में जाने के लिए प्रशासन को अनुमति देने को कहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

विधायक ने कहा कि किन्नौर में मंडी के सैकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया. वहीं, बाहरी क्षेत्रों में फंसे किन्नौर के लोग वाहनों के पास के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन सभी लोगों के पास को रिजेक्ट करना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि एक संविधान में दोहरे मापदंड अपना कर सरकार अपनी रसूखदारी पर उतर गई है

किन्नौर विधायक ने कहा कि बाहरी राज्यों की कुछ सरकारों ने अपने क्षेत्रों में बाहरी इलाकों में फंसे लोगों को घर लाने का प्रावधान किया है. उन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करने की भी पूरी व्यवस्था कर ली है.

उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा और कई बड़े नेता अपने क्षेत्र के लोगों को व खुद बाहरी राज्यों व जिलों से अपने क्षेत्र में पहुंच सकते हैं, तो किन्नौर के हजारों लोग बाहरी राज्यों से अपने क्षेत्रों में क्यों नहीं लाए जा रहे हैं. विधायक ने कहा कि इस बात का जवाब सरकार जनता को दे, ताकि लोगों को सरकार की मंशा भी नजर आए.

ये भी पढ़ें:MLA सिंघा का धरना जारी, कहा: मजदूरों को राशन मिलने तक नहीं उठेंगे

Last Updated : May 20, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details