हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे कोरोना वीरों को सलाम! अपने कैंप से प्रवासी मजदूरों को खाना खिला रहे ITBP के जवान - हिमाचल में कोरोना

जिला किन्नौर के मुरंग के पास सड़कों पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर इन दिनों दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. कोरोना कर्फ्यू के चलते काम ठप्प है और प्रवासियों की झुग्गियों में चुल्हों की राख ठंडी हो गई है. इन हालातों में आईटीबी के जवान सैकड़ों मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए हैं. ये जवान प्रवासी मजदूरों को खाना और जरूरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं.

ITBP soldiers providing food
प्रवासी मजदूरों को खाना खिला रहे ITBP जवान.

By

Published : Apr 20, 2020, 12:31 PM IST

किन्नौर: कोरोना के कारण प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है. ऐसे समय में सेना के जवान मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं. जवान कैंप से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

जनजातीय जिला किन्नौर के मुरंग में कोरोना कर्फ्यू के चलते रोजगार न मिलने से सैकड़ों प्रवासी मजदूर मुश्किल से अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के पास खाने के लिए राशन की कमी है और यहां तैनात आईटीबीपी के जवान इन लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं. भारत-तिब्बत सीमा पर डटे ये जवान रोजाना सैकड़ों मजदूरों को खाना खिला रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों को खाना खिला रहे ITBP जवान.

दरअसल, मुरंग के पास सड़कों पर प्रवासी मजदूरों को देख आईटीबीपी के जवान अपने कैम्प से इन लोगों के लिए खाना मुहैया करवा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए खाना खिलाया जाता है. आईटीबीपी के जवान लोगों को दूसरी जरूरमंद चीजें भी मुहैया करवा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आईटीबीपी के जवानों की एक टीम जिला के अंदर सभी जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को खोज रही है और जगह-जगह वाहनों में खाने-पीने का सामान प्रवासी मजदूरों को मुहैया करवा रही हैं. आईटीबीपी के जवानों के इन कदमों से सैकड़ों लोगों को खाना मिल रहा है. लॉकडाउन के दौर में जवानों के इस कार्य की जिला में हर कोई सराहना कर रहा है.

ये भी पढ़ें:देश में कोराना से मरने वालों की संख्या 543, संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details