किन्नौर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी के जवानों और स्कूली बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली. इस दौरान स्कूलों बच्चों और जवानों ने पूरे बाजार में सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर आईटीबीपी के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
रिकांगपिओ में ITBP के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, एसडीएम कल्पा ने की तारीफ - आईटीबीपी के आलाधिकारी भी मौजूद रहे
जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में ITBP के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. आईटीबीपी जवानों के इस सरहानीय कदम की एसडीएम कल्पा ने जमकर तारीफ की है.
स्वच्छता अभियान
रैली के समापन के बाद एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने जवानों को रामलील मैदान में संबोधित किया. एसडीएम कल्पा आईटीबीपी जवानों के इस कार्य की जमकर सराहना की.उन्होंने कहा कि देश के हर शहर यदि स्वच्छ होंगे तो बीमारियां नहीं फैलेगी और हमारा स्वच्छ भारत का सपान भी पूरा होगा.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र से पहले मंत्री सरवीण चौधरी का विपक्ष पर वार, सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की दी नसीहत
Last Updated : Dec 5, 2019, 3:08 PM IST