हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच ITBP के जवानों ने दिखाया दम, माइनस 3 डिग्री में किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बआईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.

By

Published : Jun 21, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 1:48 PM IST

योग करते हुए आईटीबीपी के जवान

किन्नौर: जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब 132 किलोमीटर दूर सबसे ऊंचे तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच में आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.

इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवान व अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि इन दोनों क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को चौबीस घंटे देश की रक्षा में तैनात रहना पड़ता है. तिब्बत सीमावर्ती इलाके में ठंड का कहर बारह महीने एक जैसा रहता है.

योग करते हुए आईटीबीपी के जवान

कमांडेंट अर्जुन नेगी ने बताया कि किन्नौर में जितने भी आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के पोस्ट बॉर्डर पर हैं सभी के योगा के रिपोर्ट्स मिल गए हैं. अभी वहां पर सिर्फ वायरलेस से सम्पर्क हुआ है. फोन के सिग्नल नहीं होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details