हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों के हक के लिए सड़कों पर उतरी इंटक, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ दिया धरना - kinnaur news

किन्नौर में शोंगठोंग करछम परियोजना मजदूरों के लिए इंटक ने सड़क पर उतर कर सरकार और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

Intuk  protested  for workers' rights in kinnaur
मजदूरों के हक के लिए सड़कों पर उतरी इंटक

By

Published : Feb 11, 2020, 3:27 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के शोंगटोंग कड़छम जलविद्युत परियोजना कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर दबाव को लेकर मंगलवार को सड़कों पर धरना दिया.

बता दें कि यह धरना प्रदेश इंटक और परियोजना के मजदूरों ने शोंगटोंग कड़छम निर्माणाधीन पटेल कंपनी पर आरोप जड़े है कि कंपनी ने मजदूरों से पूरी सर्दी बर्फबारी के दौरान काम करवाया, लेकिन ठंड के चलते मजदूरों को स्नो जैकेट्स नहीं दिए गए. जिस कारण मजदूरों को ठंड में काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं इंटक के प्रदेश महासचिव कुलवंत नेगी ने इस धरने के दौरान कहा कि शोंगठोंग परियोजना का काम पटेल कंपनी कर रही है. ऐसे में मजदूरों को सर्दियों में भी काम करवाया जाता है जो कंपनी का अधिकार है, लेकिन इनके साथ शोषण किया जा रहा है जो सरासर गलत है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा की जैसे ही इस धरने की बात कंपनी को पता चलते ही तुरंत स्नो जैकेट्स का प्रावधान किया गया है, लेकिन इस साल पूरी सर्दी खत्म होने पर जैकेट्स दिए जा रहे है जिसका अब कोई फायदा नहीं है.

कुलवंत नेगी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार में मजदूरों को समय-समय पर बर्फबारी से पहले स्नो बूट, जैकेट्स, ग्लब्ज़, टोपी दी जाती थी, लेकिन बीजेपी के राज में मजदूरों पर कंपनी दबाव डालती रहती है और कई बार काम के दौरान मजदूरों को गम्भीर चोटें आने पर भी मजदूरों को खुद ही अपना इलाज करवाना पड़ता है.

कुलवंत नेगी ने कहा कि मजदूरों को बीमारी के दौरान छुट्टी नहीं दिया जाती और कोई मजदूर बीमारी के बाद काम पर नहीं आता तो कंपनी प्रबंधन और बीजेपी के नेताओं के इशारों पर उसे कंपनी के काम से निकालने के लिए नोटिस जारी कर देते है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों से इसी तरह का रवैया अपनाता रहा तो इंटक जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सर्व देवता समिति को भंग करके हो निष्पक्ष चुनाव, देव समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details