हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन, SDM ने बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ उठाने का किया आग्रह

उपमंडल अधिकारी ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ 90 वर्षीय महिला छेरिंग पुरी और 80 वर्षीय रामलाल को टोपी भेंट कर सम्मानित किया.

कल्पा में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

By

Published : Oct 2, 2019, 8:16 AM IST

किन्नौर:कल्याण विभाग की ओर से कल्पा तहसील की कोठी ग्राम पंचायत भवन में वृद्धजन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है.

अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पैंशन 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगजनों को भी प्रदान की जा रही हैं.

वहीं, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में वर्तमान में 5684 पात्र वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधीन लाया गया है. उन्होंने कहा कि जिला में 70 वर्ष से अधिक 3296 लोगों को 1500 रुपये मासिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details