हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित - उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान किन्नौर

किन्नौर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए लियो गांव के पानमा दमदूल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

independence day celebrations
independence day celebrations

By

Published : Aug 15, 2021, 4:10 PM IST

किन्नौर:ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किन्नौर में कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए लियो गांव के पानमा दमदूल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

पानमा दमदूल ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने निजी वाहन को कोविड रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रोगी वाहन के रूप में प्रयोग किया और इस संकट काल में अनेक रोगियों को अस्पताल पहुंचाया. मुख्य अतिथि ने स्वच्छता मित्र राजेश कुमार और हरपाल सिंह को भी कोविड-19 के दौरान डीसीसीसी और डीसीसीएचसी में बिना किसी घबराहट से अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इस दौरान पुलिस विभाग के एएसआई आशा राम और एएसआई शिव देव को भी कोविड काल में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में किन्नौर जिला के उरनी गांव के प्रगतिशील बागवान गेवा शंकर नेगी भी शामिल थे. इन्होंने लोगों के इस मिथक को भी तोड़ा है कि सेब के बगीचे के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता होती है. इन्होंने मात्र 17 बिसवे जमीन में 500 विदेशी किस्म के सेब के पौधे लगाकर एक उच्च सघन बगीचा तैयार किया है. बगीचे में एक साल में ही इन पौधों ने फसल देनी शुरू कर दी है और प्रथम वर्ष ही लगभग सेब की 150 पेटियां तैयार हुई है. गेवा शंकर जिले के युवाओं के लिए आदर्श प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरे हैं.

मुख्य अतिथि ने हाल ही में सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी द्वारा स्वर्ण, कशिश द्वारा रजत, रीतू द्वारा कांस्य पदक और जूनियर बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में कुमारी सपना द्वारा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. इन छात्राओं की अनुपस्थिति में मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी को प्रदान किए. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने परेड कमांडर एएसआई आशा राम, आईटीबीपी के प्लाटून कमांडर एएसआई जगदेव चंद, हिमाचल पुलिस टुकड़ी के प्लाटून कमांडर शिव देव, होमगार्ड पुरूष टुकड़ी के कमांडर बोद्ध राज, होमगार्ड महिला टुकड़ी की प्लाटून कमांडर यशोदा देवी और होमगार्ड बैंड के प्लाटून कमांडर जगजीवन राम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-HPU में स्वतंत्रता दिवस समारोह: कारगिल शहीद डोलाराम के पुत्र और पुत्रवधू बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल

ये भी पढ़ें:शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश, रविवार को इन तीन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details