किन्नौर: ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कुछ दिन पूर्व प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल की थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पीडब्लयूडी विभाग को कार्य करने के आदेश दिए.
बता दें कि छात्रों ने महाविद्यालय में पुस्तकालय, भवन निर्माण, परिसर की फेंसिंग, सभागार, खेल मैदान सहित अपनी कई मांगो को लेकर सरकार व प्रशासन को कई बार अवगत करवाया था, लेकिन झूठे आश्वासन के सिवाए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.