हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: रिकांगपिओ बाजार और आसपास के इलाकों से कूड़ा उठाने का काम शुरू - किन्नौर में गंदगी

ETV भारत की खबर का असर: रिकांगपिओ बाजार समेत सब्जी मोहल्ला में सड़कों और अन्य स्थानों पर पड़ी गंदगी को लेकर ईटीवी भारत के द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Nov 20, 2019, 3:43 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ समेत सब्जी मोहल्ला में सड़कों और अन्य स्थानों पर पड़ी गंदगी को लेकर ईटीवी भारत के द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

मंगलवार को रिकांगपिओ बाजार और सब्जी मोहल्ला के आसपास प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में सफाई की शुरुआत की गई है और कूड़ा एकत्रित कर बड़े वाहनों में डाला जा रहा है, ताकि रिकांगपिओ में पड़े सारे कूड़े को पोवारी समीप डिस्पोज मशीन में डाला जा सके.

वीडियो.

बता दें कि किन्नौर महोत्सव में आए व्यापारियों ने जगह-जगह प्लास्टिक और अन्य गंदगी फैलाई थी. जिससे बाजार में जगह-जगह कूड़ा फैलने से नालियों में भी गंदगी हो रही थी. जिसे समूचे रिकांगपिओ में प्रशासन द्वारा सफाई की गई है और पूरा बाजार साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें- अब हिमाचल सचिवालय से खरीदिए आर्गेनिक सब्जियां, हफ्ते में दो दिन जैविक खाद से पैदा सब्जियां मिलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details