धर्मशाला:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर धर्मशाला में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाएगा. इसको लेकर आज स्पेशल विमान से न्यूजीलैंड टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर शाम 5:45 पर पहुंची. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का हिमाचल संस्कृति में स्वागत किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में धर्मशाला के होटल ले जाया गया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत के साथ हाने वाले मुकाबले को लेकर न्यूजीलैंड की टीम वीरवार को धर्मशाला पहुंच गई. हालांकि, न्यूजीलैंड टीम के स्पेशल विमान का कांगड़ा हवाई अड्डे पर आने का 3:20 का समय था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते विमान को ग्वालियर हवाई अड्डे से उड़ान भरने में देरी हुई. जिसके चलते यह स्पेशल विमान शाम करीब 5:45 बजे खिलाड़ियों को लेकर कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचा.
कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का एचपीसीए के अधिकारियों ने हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया. वहीं, ढलती शाम में धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को खूब पसंद आया. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांगड़ा हवाई अड्डे से धर्मशाला के एक निजी होटल में पहुंचाया गया.