हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर किन्नौर में HRTC बरत रहा पूरी सतर्कता

जिला किन्नौर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रिकांगपिओ परिवाहन निगम सवारियों को बसों में बैठाने से पहले पूरी एहतियात बरत रहा है. एचआरटीसी किन्नौर बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद ही सवारियों को उनमें बैठने की इजाजत दे रहा है.

HRTC buses are being sanitized in Kinnaur
फोटो

By

Published : Jul 12, 2020, 7:25 PM IST

किन्नौर: जिला में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी की बसों में सौ प्रतिशत सवारियों को बैठने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद रिकांगपिओ परिवहन निगम डिपो बसों में सवारियों को बैठाने से पहले पूरी एहतियात बरत रहा है.

बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का काम भी परिवहन विभाग की तरफ से किया जा रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते परिवहन निगम के कर्मचारी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. जिला किन्नौर में बीते दिनों से बसों में सवारियों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे में रिकांगपिओ परिवहन निगम यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले बसों को डिपो पर ही सेनिटाइज करवा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, बसों में सफर करने वाले लोगों को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री भी अपने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को बतानी आवश्यक है. पिछले दिनों परिवहन निगम की बस में रामपुर से किन्नौर तक कुछ लोगों ने परिवहन की बसों में सफर किया था, जिनमें से एक आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और एचआरटीसी विभाग ने यह निर्णय लिया है.

गौर रहे कि जिला किन्नौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवहन निगम के कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं. बसों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन की तरफ से लोगों को परिवहन निगम की बसों में खड़े रहकर सफर करने पर भी सख्त मनाही है.

ये भी पढ़ें:'एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम' अभियान की शुरुआत, NPS कर्मचारियों ने किया पौधारोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details