किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत दाखो गांव जो रिकांगपिओ के समीप बसा हुआ है जहां के लोगों ने परिवहन निगम डिपो प्रबंधन से दाखो में बस सेवा चालू करने की मांग की है. इस बारे में कल्पा खण्ड शिकायत निवारण समिति के सदस्य अजय वीर ने कहा कि दाखो गांव की सड़क सम्पर्क मार्ग बहाली के बाद भी परिवहन निगम डिपो रिकांगपिओ सुबह शाम के बस को दाखो नहीं भेज रहे हैं.
अजय वीर ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार रिकांगपिओ परिवहन निगम के अधिकारियों को शिकायत की और बस डिपो के प्रबंधन को भी फोन करने पर फोन नहीं सुना जाता है. जिसके चलते पिछले एक महीने से दाखो में बस सेवा प्रभावित हुई है, जबकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ का सबसे नजदीक यह गांव है और सैकड़ों लोग व कर्मचारी सुबह शाम बस में सफर करते हैं, लेकिन महीने से बस सेवा ठप होने से अब तक लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है. जिसमें कई घंटों का समय लग जाता है.