किन्नौर: जिला किन्नौर के खावांगी गांव में आग लगने से एक दंपति का मकान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 11.30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने देख की मकान आग में जल रहा है.
इस दौरान गुलाब सिंह व उनका पूरा परिवार सो रहा था. व्यक्ति ने आसपास के लोगों को सूचित करके इकट्ठा होकर परिवार को जगाया और मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की.
इस बीच पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.