हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के ख्वांगी गांव में एक मकान में लगी आग, करीब 2 लाख का नुकसान - KINNAUR NEWS

जिला किन्नौर के खावांगी गांव में आग लगने से एक दंपति का मकान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 11.30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने देख की मकान आग में जल रहा है. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग

By

Published : Jul 21, 2020, 11:50 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के खावांगी गांव में आग लगने से एक दंपति का मकान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 11.30 बजे गांव के एक व्यक्ति ने देख की मकान आग में जल रहा है.

इस दौरान गुलाब सिंह व उनका पूरा परिवार सो रहा था. व्यक्ति ने आसपास के लोगों को सूचित करके इकट्ठा होकर परिवार को जगाया और मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बीच पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मकान में आग

एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने बताया कि आग लगने से मकान का काफी समान जल गया है. घटना में करीब 2 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का दौरा करके पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत दी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर ली जाएगी अभिभावकों की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details