हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में अभी भी होटल रहेंगे बंद, एसोसिएशन ने पर्यटकों से की न आने की अपील

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए होटल एसोसिएशन किन्नौर ने फिलहाल जिला में सभी होटलों को बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही पर्यटकों से भी अपील की है, जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता है, तब तक किन्नौर में न आएं.

chitkul
chitkul

By

Published : Sep 18, 2020, 10:01 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किन्नौर होटल एसोसिएशन ने अपने संक्षिप्त बैठक में किन्नौर के अंदर सभी होटल को बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि सरकार के नियमानुसार अब होटल रेस्टोरेंट को खोलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल किन्नौर होटल एसोसिएशन ने जिला में पर्यटकों को आने से मनाही भी की है.

किन्नौर होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शान्ता नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किन्नौर होटल एसोसिएशन ने जिला के सभी होटल व्यवसायियों से बैठक कर होटल को बन्द रखने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में जिला पर्यटन अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

वीडियो.

जिसपर प्रशासन ने भी इस विषय पर होटल एसोसिएशन के इस निर्णय का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में भी कोरोना के मामले काफी बढ़ चुके हैं. ऐसे में लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सभी होटल को बंद रखने के साथ बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को किन्नौर प्रवेश से मनाही भी की है.

शांता नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण पूरे देश प्रदेश के साथ किन्नौर में भी फैल रहा है, उसको देखते हुए पर्यटकों को भी कुछ समय के लिए घूमने से बचना चाहिए. उन्होंने जिला के सभी होटल व्यवसायियों से भी अपील की है कि गुपचुप तरीके से किसी भी पर्यटकों को अपने होटल में ठहरने से बचे अन्यथा होटल एसोसिएशन सख्त कार्रवाई भी कर सकता है.

पढ़ें:रिकांगपिओ से कल्पा तक हो सकेगा आरामदेह सफर, PWD कर रहा सड़क की मरम्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details