किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बीते 23 मार्च के बाद अब एक नवंबर से होटल खुलने जा रहे हैं. हालांकि अनलॉक की रियायतों के दौरान पूरे देशभर में केंद्र सरकार द्वारा एक एसओपी जारी की गई थी, जिसमें होटलों को खोलने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन किन्नौर होटल एसोसिएशन ने इसके बाद भी एक नवंबर तक होटल बंद रखने का निर्णय लिया था. शुक्रवार देर शाम होटल एसोसिएशन ने अपने बैठक के दौरान अब 1 नवंबर से होटल खोलने के लिए सभी होटल व्यवसाइयों को निर्देश दिए है.
इस विषय में होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शांता नेगी ने कहा कि आज देर शाम तक होटल एसोसिएशन ने अपनी बैठक रखी थी. जिसमें सभी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत सदस्यों ने मिलकर अब एक नवंबर से सभी होटलों को खोलने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के दिये गए एसओपी के अनुसार सभी होटल व्यवसाई अपने होटल खोल सकते हैं.
शांता नेगी ने जिला में आने वाले सभी पर्यटकों से भी अपील की है कि पर्यटक अपने स्वास्थ्य के साथ किन्नौर के लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अपने कोविड टेस्ट करवाकर किन्नौर आएं और किन्नौर के अंदर होटल में ठहरते हुए कोविड-19 के सभी नियम व कायदों अनुसार चलें ताकि पर्यटकों व किन्नौर के लोगों का स्वास्थ्य बना रहे.