हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: किन्नौर में 1 नवंबर से खुलेंगे होटल, एसोसिएशन ने की ये अपील - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद 23 मार्च के बाद लगातार होटल बंद रहे क्योंकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में सभी तरह के संस्थान व होटल को बन्द रखने के आदेश दिए थे. किन्नौर में बीते 23 मार्च के बाद अब एक नंवबर से होटल खुलने जा रहे हैं.

kinnaur
kinnaur

By

Published : Oct 30, 2020, 5:46 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बीते 23 मार्च के बाद अब एक नवंबर से होटल खुलने जा रहे हैं. हालांकि अनलॉक की रियायतों के दौरान पूरे देशभर में केंद्र सरकार द्वारा एक एसओपी जारी की गई थी, जिसमें होटलों को खोलने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन किन्नौर होटल एसोसिएशन ने इसके बाद भी एक नवंबर तक होटल बंद रखने का निर्णय लिया था. शुक्रवार देर शाम होटल एसोसिएशन ने अपने बैठक के दौरान अब 1 नवंबर से होटल खोलने के लिए सभी होटल व्यवसाइयों को निर्देश दिए है.

इस विषय में होटल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता शांता नेगी ने कहा कि आज देर शाम तक होटल एसोसिएशन ने अपनी बैठक रखी थी. जिसमें सभी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत सदस्यों ने मिलकर अब एक नवंबर से सभी होटलों को खोलने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के दिये गए एसओपी के अनुसार सभी होटल व्यवसाई अपने होटल खोल सकते हैं.

वीडियो.

शांता नेगी ने जिला में आने वाले सभी पर्यटकों से भी अपील की है कि पर्यटक अपने स्वास्थ्य के साथ किन्नौर के लोगों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अपने कोविड टेस्ट करवाकर किन्नौर आएं और किन्नौर के अंदर होटल में ठहरते हुए कोविड-19 के सभी नियम व कायदों अनुसार चलें ताकि पर्यटकों व किन्नौर के लोगों का स्वास्थ्य बना रहे.

बता दें कि किन्नौर में लंबे समय से होटल बंद रहने से सैकड़ों होटल व्यवसायियों को लाखों के आय का भारी नुकसान हुआ है और अब एक नवंबर से होटल खोलने के निर्देशों के बाद अब सर्दियों में आने वाले पर्यटकों से होटल कारोबारी अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

वहीं, सर्दियों के दौरान चलने वाले साहसिक खेलों के साथ सर्दियों में आने वाले पर्यटकों की तादाद भी काफी अधिक होती है. ऐसे में किन्नौर के होटल व्यवसायी पूरे गर्मियों के नुकसान की भरपाई पर भी जोर दे सकते हैं.

पढ़ें:हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details