हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक-4 में पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे किन्नौर के होटल, एसोसिएशन ने लिया फैसला

किन्नौर में अनलॉक-4 के बाद पर्यटन से संबंधित सभी होटल व्यवसायियों व व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि किन्नौर में पर्यटन से संबंधित कोई भी गतिविधि नहीं होगी और होटल अभी बंद रखे जाएंगे. होटल व्यवसायियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व एहतिहात के चलते लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए जिला के सभी होटलों को बंद रखने का प्रस्ताव पास किया है.

hotels of kinnaur
hotels of kinnaur

By

Published : Sep 1, 2020, 12:44 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में अनलॉक-4 के बाद पर्यटन से संबंधित सभी होटल व्यवसायियों व व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि किन्नौर में पर्यटन से संबंधित कोई भी गतिविधि नहीं होगी और होटल अभी बंद रखे जाएंगे.

किन्नौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम होटल व्यवसायियों ने जिला पर्यटन अधिकारी के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया. जिला पर्यटन अधिकारी किन्नौर मेजर अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने किन्नौर के होटल व्यवसायियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की.

बैठक में होटल व्यवसायियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व एहतिहात के चलते लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए जिला के सभी होटलों को बंद रखने का प्रस्ताव पास किया है. साथ ही पर्यटकों की सभी गतिविधियों को फिलहाल बंद रखने पर ही समर्थन किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

किन्नौर पर्यटन अधिकारी ने कहा कि सरकार ने अनलॉक-4 में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों को चलाने के निर्देश दिए है, लेकिन किन्नौर में हालात सामान्य न होने तक पर्यटकों को होटल व दूसरी सुविधाएं मिलना संभव नहीं होगा.

बता दें कि किन्नौर होटल एसोसिएशन की ओर से सभी होटल व्यवसायियों को निर्देश दिए गए है कि कोरोना जैसी महामारी में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अपने होटल में ठहराना पर्यटकों व स्थानीय लोगों के सेहत के लिए ठीक नहीं होगा.

किन्नौर में भी कोविड के मामले काफी बढ़ रहे हैं. ऐसे में जब तक कोरोना संक्रमण के मामले सामान्य नहीं हो जाते तब तक कोई भी होटल व्यवसायी अपने होटल में पर्यटकों की गतिविधियों को शुरू नहीं करेगा, जिससे पर्यटक व स्थानीय लोग सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details