हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur: अपने गृह स्थल कल्पा पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, स्थानीय देवी-देवताओं के समक्ष किया किन्नौरी नृत्य

हिमाचल प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज अपने गृह स्थल कल्पा गांव पहुंचे और अपने स्थानीय देवी देवता ब्रम्हा विष्णु नारेनस नागिन माता मंदिर प्रांगण में जाकर किन्नौरी नृत्य पेशकर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर कल्पा गांव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.

Jagat Singh Negi performed Kinnauri dance
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने देवी-देवताओं के समक्ष किया किन्नौरी नृत्य

By

Published : Apr 9, 2023, 3:23 PM IST

गृह स्थल कल्पा में जगत सिंह नेगी ने देवी-देवताओं के समक्ष किया किन्नौरी नृत्य

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी आज किन्नौर जिले में अपने गृह स्थल कल्पा गांव पहुंचे हैं. गृह क्षेत्र में पहुंचने पर जगत सिंह नेगी ने अपने स्थानीय देवी देवता ब्रम्हा विष्णु नारेनस नागिन माता मंदिर प्रांगण में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रदेश में मंत्री बनने के बाद यह पहली बार है, जब जगत सिंह नेगी अपने गृह स्थल के मंदिर प्रांगण आए हैं. जगत सिंह नेगी के आने पर कल्पा वासियों ने उनका जमकर स्वागत किया.

देवी-देवताओं के समक्ष बागवानी मंत्री ने किया किन्नौरी नृत्य: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कल्पा स्थित ब्रह्मा विष्णु नारेनस नागिन माता मंदिर प्रांगण में अपने देवी देवताओं के समक्ष किन्नौर जिला के पारम्परिक लोक नृत्य में भाग लिया. इस दौरान कल्पा, युवारिंगी, शुदारंग गांव के ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्थानीय देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने के उपरांत मंदिर कमेटी की मांग पर कल्पा गांव के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें विश्वास दिलाया की उनकी समस्यओं व मांगों को पूरा किया जाएगा.

10 अप्रैल को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का पूह में दौरा: बता दें कि प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी अपने गृह स्थल कल्पा में स्थानीय देवी-देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत मंदिर भोग लेकर आज शाम पूह की ओर रवाना होंगे, क्योंकि 10 अप्रैल यानि कल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पूह दौरा है. ऐसे में जगत सिंह नेगी उनका पूह हैलीपेड़ पर स्वागत करेंगे और केंद्रीय मंत्री के साथ 11 अप्रैल तक साथ रहेंगे.

'सेब मंडियों में किलो के हिसाब से खरीदे जाएंगे सेब': वहीं अपने किन्नौर दौरे के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए काम कर रही है. खासकर बागवानों के हित में फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर सेब बागवानों को मंडियों में सेब के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे. इसलिए सेब मंडियों में अब सेब प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा, जिसका सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: हिमाचल में वजन के हिसाब से बिकेगा सेब, आगामी सीजन से लागू होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details