हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुआ 8 हजार करोड़ का नुकसान: जगत सिंह नेगी - किन्नौर न्यूज

हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह ने रिकांग पिओ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश में आई आपदा से प्रदेशभर में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. मंत्री जगत सिंह ने आपदा में मरे लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. पढ़ें पूरी खबर...

Minister Jagat Singh Negi on Independence Day
रिकांग पिओ में स्वतंत्रता दिवस पर बोले मंत्री जगत सिंह नेगी

By

Published : Aug 15, 2023, 10:54 PM IST

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री जगत सिंह नेगी

किन्नौर:प्रदेश के बागवानी राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिकांग पिओ में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया. मंत्री जगत सिंह नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेशभर में भारी बारिश के बाद आई आपदा और शिमला में 14 अगस्त को बारिश के बाद लोगों की जान नुकसान होने के कारण प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस को सामान्य तरीके से मनाने का निर्णय सरकार ने लिया. नेगी ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है. इस दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंच से शहीदों के साथ आपदा में मरे लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.

300 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के बाद आई आपदा में प्रदेशभर में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 14 अगस्त को शिमला के अंदर मंदिर गिरने के बाद करीब 25 लोग मलबे में दब गए हैं. जिनका लगातार प्रदेश सरकार रेस्क्यू करने का काम कर रही है. मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार सरकार को इस आपदा में 8 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

नियमों के अनुसार दी जा रही है राशि:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों को आर्थिक और शारीरिक रूप से भारी नुकसान हुआ है. मंत्री नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में लगातार प्राकृतिक आपदा में लोगों के बीच जाकर राहत कार्यों में लोगों की सहायता करने का काम कर रही है. यही नहीं नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों को राहत राशि और मुआवजा देने के लिए भी निर्देश दे चुकी है और लोगों को नियमों अनुसार राशि प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर जिले में रसोई गैस का पड़ा अकाल, सरकार बेसुध: सूरत नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details